चिड़ियाघर ने फिर उड़वाई चीन की खिल्ली, Zoo में नहीं था जेब्रा तो गधे संग कर दिया खेल

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 04:49 PM

china painted donkeys with stripes to resemble zebras

कई बार चिड़ियाघर में घूमते वक्त कुछ पिंजड़ों को आपने खाली देखा होगा। अगर कोई खास जानवर चिड़ियाघर में नहीं होता है तो कोशिश की जाती है कि दूसरी जगहों से उसे चिड़ियागर में लाते हैं लेकिन पर्यटकों को लुभाने के लिए चीन के एक चिड़ियाघर ने ऐसा तरीका...

मुंबई:कई बार चिड़ियाघर में घूमते वक्त कुछ पिंजड़ों को आपने खाली देखा होगा। अगर कोई खास जानवर चिड़ियाघर में नहीं होता है तो कोशिश की जाती है कि दूसरी जगहों से उसे चिड़ियागर में लाते हैं लेकिन पर्यटकों को लुभाने के लिए चीन के एक चिड़ियाघर ने ऐसा तरीका अपनाया कि अब पूरी दुनिया में देश की जग हंसाई हो रही है। दरअसल, जेब्रा नहीं होने पर उन्होंने गधे को ही जेब्रा बना दिया। जी हां,उन्होंने जू में गधे को सफेद और काले पेंट से रंग दिया। उसके ऊपर जेब्रा जैसी धारियां बना दी लेकिन गधे को इतनी बुरी तरह से पेंट किया गया था कि देखकर किसी का भी मूड खराब हो जाए। यहां तक कि गधे के शरीर से रंग भी निकलना शुरू हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि गधे के चेहरे को पेंट नहीं किया गया है जिसकी वजह से वो काफी अजीब लग रहा है। इसे देखकर कई यूजर्स की तो हंसी भी नहीं रूक रही है। 

इसके पहले जू में कुत्तों को पांडा भी बनाया जा चुका है। जानबूझ कर उसे इस तरह से पेंट किया गया था कि पता चले कि वो एक गधा है जेब्रा नहीं है। स्टाफ ने कहा कि जू के मालिक ने ऐसा सिर्फ फन के लिए किया है।इतने आइडियाज को अपनाने के बाद भी टूरिस्ट की संख्या जू में नहीं बढ़ी। जिसका अर्थ ये हुआ कि ये मार्केटिंग स्ट्रेटजी फेल हो गई।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!