कंगुवा के गाने में दिशा पाटनी के डीप क्लीवेज एक्सपोजर को लेकर CBFC ने जताई सख्त आपत्ति

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Nov, 2024 03:13 PM

cbfc strong objection to disha patani s deep cleavage exposure in kanguva

कांगुवा फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया दूसरा सिंगल "योलो- यू ओनली लिव वन्स" रिलीज किया है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांगुवा फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया दूसरा सिंगल "योलो- यू ओनली लिव वन्स" रिलीज किया है। इस एनर्जेटिक ट्रैक में सूर्या और दिशा एक साथ हैं, जिसे देवी श्री प्रसाद, जो रॉकस्टार DSP के नाम से जाने जाते हैं, ने कंपोज़ किया है।

ट्रैक को CBFC द्वारा चेक किया गया है, जिसमें दिशा पाटनी का "डीप क्लीवेज एक्सपोजर" दिखाई दे रहा है। CBFC ने इस हिस्से को तीन सेकंड के लिए मोडिफाई या हटाने की सलाह दी है, लेकिन आखिरी फैसला प्रोड्यूसर का होगा।

कंगुवा फिल्म के दिशा पाटनी के ग्लैमरस गाने में दिखे शानदार लुक ने सेंसरशिप विवाद के बावजूद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो फिल्म की रिलीज के लिए बेसब्री को और बढ़ा रहा है। फिल्म, जो स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई गई है, शानदार विजुअल्स से भरपूर होगी, जिसकी सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने की है और एडिटिंग निषाद यूसुफ ने की है। बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं और फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी।

कांगुवा 14 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ का दिन पास आता जा रहा है, इसकी उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, खासकर "योलो" सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने के बाद से। सूर्या और डायरेक्टर शिवा का यह शानदार कोलैबोरेशन एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा, और यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर बनती नजर आ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!