टीवी सीरियल में बिल गेट्स की एंट्री? ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में देंगे खास सोशल मैसेज, दो एपिसोड में आएंगे नजर

Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Oct, 2025 12:27 PM

bill gates to enter a tv series  kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

टेलीविजन के सबसे चर्चित शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब सिर्फ ड्रामा और रिश्तों की कहानी नहीं रह गया है। इस सीरियल में अब एक खास सामाजिक संदेश को जोड़ने की कोशिश की जा रही है — और इसे और भी खास बना रहा है माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और...

बॉलीवुड तड़का: टेलीविजन के सबसे चर्चित शोज़ में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब सिर्फ ड्रामा और रिश्तों की कहानी नहीं रह गया है। इस सीरियल में अब एक खास सामाजिक संदेश को जोड़ने की कोशिश की जा रही है — और इसे और भी खास बना रहा है माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और फिलैंथ्रपिस्ट बिल गेट्स का आने वाला गेस्ट कैमियो। जी हां, बिल गेट्स अब आपको दिखेंगे इस पॉपुलर डेली सोप में, और वो भी सीधे तुलसी यानी स्मृति ईरानी से करते हुए वीडियो कॉल।

बिल गेट्स के कैमियो की खास वजह क्या है?
यह कैमियो केवल एक सरप्राइज एलिमेंट नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बेहद महत्वपूर्ण उद्देश्य छिपा है। यह दो-एपिसोड की खास स्टोरीलाइन गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण पर जागरूकता फैलाने के लिए तैयार की गई है। यह पहल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से की जा रही है, जो वास्तविक जीवन में भी इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।

एपिसोड्स की डिटेल और रिलीज डेट
यह खास ट्रैक 24 और 25 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा। मंगलवार को शो के प्रोमो में जब एक "अमेरिकन गेस्ट" की झलक दिखाई गई, तभी से दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई थी। अब साफ हो गया है कि वह मेहमान कोई और नहीं बल्कि खुद बिल गेट्स हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

क्या बोले शो से जुड़े सूत्र?
शो के प्रोडक्शन से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया:"यह एक बहुत ही सेंसिटिव और सोशल अवेयरनेस से जुड़ा ट्रैक है। हमने इसे इस तरह शूट किया है कि मैसेज साफ पहुंचे, लेकिन मनोरंजन भी बना रहे। बिल गेट्स की मौजूदगी इसे और भी प्रभावशाली बनाती है।"

स्मृति ईरानी का मिशन: मनोरंजन के साथ शिक्षा भी
राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद, स्मृति ईरानी का ये शो दर्शकों के दिल में अब भी खास जगह बनाए हुए है। तुलसी के किरदार से मशहूर हुईं स्मृति चाहती हैं कि उनका यह शो सिर्फ फैमिली ड्रामा नहीं बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बने।

एक हालिया इंटरव्यू में स्मृति ने कहा:
“मैं चाहती हूं कि टीवी शो के जरिए महिलाओं से जुड़े असली मुद्दों को सामने लाया जाए। बॉडी शेमिंग, बुढ़ापे को लेकर सामाजिक सोच और अब प्रेग्नेंसी व मातृत्व से जुड़ी बातें — ये सब वो चीजें हैं जिन पर हमें खुलकर बात करनी चाहिए।” उन्होंने ये भी कहा कि: “साड़ी कभी भी किसी महिला के आत्मविश्वास में बाधा नहीं बनती, बल्कि ये उसकी ताकत का प्रतीक है।”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया मकसद
पहले सीज़न की तरह दूसरा सीज़न भी महिलाओं की ज़िंदगी और उनके संघर्ष को दिखाने पर आधारित है। लेकिन अब इसमें स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक जागरूकता जैसे मुद्दों को जोड़कर एक नया मोड़ दिया गया है। बिल गेट्स की उपस्थिति न केवल शो की ग्लोबल वैल्यू बढ़ाएगी, बल्कि दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर भी करेगी कि मनोरंजन के साथ शिक्षा भी संभव है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!