BB 19: आप परवरिश पर चली जाती हैं...Farah Khan ने निकाली Kunickaa की हेकड़ी,लगाई फटकार तो मुंह बनाने लगी एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Sep, 2025 11:46 AM

bigg boss 19 weekend ka vaar farah khan slams kunickaa sadanand

रियालिटी शो  'बिग बॉस 19' हर नए एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। घरवाले ड्रामा बनाने और दर्शकों को बांधे रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर दिन नए ट्विस्ट, नए झगड़े और कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते देखने को मिल रहे। 'बिग बॉस 19'...

मुंबई: रियालिटी शो  'बिग बॉस 19' हर नए एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। घरवाले ड्रामा बनाने और दर्शकों को बांधे रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर दिन नए ट्विस्ट, नए झगड़े और कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते देखने को मिल रहे। 'बिग बॉस 19' में आज वीकेंड का वार टीवी पर दस्तक देगा जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

इस बार सलमान खान नहीं बल्कि  फराह खान मनोरंजन का तड़का लगाने वाली हैं। फराह खान एक-एक कंटेस्टेंट की बैंड बजाती हुई भी नजर आएंगी। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें फराह खान कुनिका सदानंद को लताड़ती नजर आईं। उन्होंने घर में जीशान कादरी की प्लेट से खाना निकलवाने से लेकर तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाने जैसे कई मुद्दे पर कुनिका सदानंद को घेरा।

PunjabKesari

फराह ने कहा-'कुनिका जी, ये जो आपके घर में आके रवैय्या है किसी की प्लेट से आपने खानानिकाल कर वापस रख दिया, ये हमारे लिए शॉकिंग है।'

PunjabKesari
तान्या की परवरिश पर टिप्पणी करने पर फराह ने कहा-'आप सीधे लोगों की परवरिश पर चली जाती हैं। यह बहुत गलत है। हमारा या किसी का हक नहीं बनता है उस पर टोकना। आपको लगता है आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं। आप घर में कंट्रोल फ्रीक बन चुकी हैं।"

कुनिका हमेशा की तरह, फराह की बातों से सहमत नहीं दिखतीं और शो के प्रोमो में मुंह बनाती हुई दिखाई देती हैं। फराह खान ने सिर्फ कुनिका नहीं बल्कि बसीर अली और नेहल को भी फटकार लगाई। फराह खान ने बसीर से कहा कि आपको लगता है आप गलत सीजन में आ गए हैं। बता दीजिए आपको कौन-से कंटेस्टेंट चाहिए थे हम इन्हें रिप्लेस कर देते हैं।वहीं लड़ाई को लेकर नेहल को भी डांट पड़ी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!