Bigg Boss 19 में बसीर-नेहल की झूठी मोहब्बत, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने खोली पोल, नीलम क्यों हुई बेबस?

Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Oct, 2025 11:46 AM

basir nehal s fake love in bigg boss 19 cricketer deepak chahar s sister

बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों बसीर अली और नेहल के बीच बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां कुछ घरवाले इस रिश्ते को असली मानते हैं, वहीं कई लोग इसे सिर्फ एक फेक रोमांस समझ रहे हैं, जिसका मकसद शो की रेटिंग बढ़ाना और दर्शकों का ध्यान खींचना...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों बसीर अली और नेहल के बीच बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां कुछ घरवाले इस रिश्ते को असली मानते हैं, वहीं कई लोग इसे सिर्फ एक फेक रोमांस समझ रहे हैं, जिसका मकसद शो की रेटिंग बढ़ाना और दर्शकों का ध्यान खींचना है। इस बीच, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और कंटेस्टेंट मालती चाहर ने इस लव स्टोरी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने घर के माहौल को और भी ज्यादा गर्मा दिया है।

बसीर-नेहल का फेक प्यार?
घरवालों का मानना है कि बसीर और नेहल की बढ़ती नजदीकियां असली नहीं हैं, बल्कि ये दोनों मिलकर फेक लव एंगल बना रहे हैं ताकि दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकें। मालती ने नेहल को इस संबंध में साफ कहा कि बसीर की पहले से ही एक गर्लफ्रेंड है। मालती की इस बात पर नेहल और बसीर दोनों आग-बबूला हो गए और जोर-जोर से अपनी बेगुनाही जताने लगे। हालांकि नेहल ने इस बात से साफ इनकार किया और कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं है। मालती ने अभिषेक से भी कहा कि दोनों गले में हाथ डाले आराम से लेटे रहते हैं, और कहते हैं कि वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं। मालती ने कहा, "जो भी हो, मुझे भी समझा दो, क्योंकि मैं भी इस घर में रहती हूं।" इस पर घर में तनाव का माहौल बन गया है और कई सदस्य इस नाटक को देखकर नाखुश हैं।

नीलम और फरहाना के बीच तीखी बहस
वहीं, बिग बॉस के किचन में भी एक और नाटक देखने को मिला, जहां नीलम और फरहाना के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि नीलम रोने लगीं। किचन में खाना बनाते समय कुनिका और फरहाना के बीच बहस शुरू हो गई, तब फरहाना ने तंज कसते हुए कहा कि कुनिका को अपने किचन वालों को कंट्रोल करना चाहिए और खुद भी नाचना चाहिए। इस बात पर नीलम भड़क गईं और चिल्लाते हुए फरहाना से कहा कि वह खाना बना रही हैं न कि नाच रही। नीलम का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने कहा, "मैं अब खाना नहीं बनाऊंगी, किचन का कोई काम नहीं करूंगी।" इसके बाद नीलम भावुक हो उठीं और रोने लगीं। उन्होंने फरहाना से कहा, "तेरे अंदर दिल नहीं है, तू तो औरत ही नहीं है।" इस तीखी बहस के बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है और अब इस मामले पर सलमान खान की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

बिग बॉस के घर में बढ़ता तनाव
इस पूरे घटनाक्रम से बिग बॉस 19 के घर का माहौल काफी बिगड़ता नजर आ रहा है। बसीर और नेहल की लव स्टोरी को लेकर बढ़ती शंकाएं और नीलम-फरहाना के बीच हुई बहस के कारण घर में तनाव और असंतोष फैल गया है। घर के अन्य सदस्य भी इस ड्रामा से थक चुके हैं और अब देखना होगा कि आगे इस विवाद का क्या हल निकलता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!