बैंकॉक में एक्सीडेंट के बाद मुंबई लौटीं अरुणा ईरानी, बोलीं- मैं 10 दिन में फिर से चलने-फिरने लगूंगी

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Feb, 2025 12:13 PM

aruna irani returned to mumbai after the accident in bangkok

​​​​​​​फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी कुछ दिनों पहले बैंकॉक में एक हादसे का शिकार हो गई थीं। एक्ट्रेस करीब दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस चलते हुए गिर गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई और पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। फिलहाल वह वहां से...

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी कुछ दिनों पहले बैंकॉक में एक हादसे का शिकार हो गई थीं। एक्ट्रेस करीब दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस चलते हुए गिर गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई और पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। फिलहाल वह वहां से मुंबई लौट आई हैं और यहीं उनका इलाज हो रहा है। हाल ही में एक बातचीत में अरुणा ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।

 

अरुणा ईरानी ने कहा- मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहती हूं कि वे मेरी चिंता न करें। बैंकॉक में मैं चलते वक्त गिर गई थी। इस कारण मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। फिर मुझे वायरल हो गया। उस वक्त दोनों चीजों से निपटना थोड़ा मुश्किल था।

 

अरुणा ने आगे कहा- मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। प्लास्टर जल्द ही उतर जाएगा। फिर मैं एक हफ्ते में ठीक हो जाऊंगी। फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अगले 10 दिन में फिर से चलने-फिरने लगूंगी। तब तक मुंबई में अपने घर पर आराम कर रही हूं।

 

इसी बीच अरुणा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर देखा गया। उनके हाथ में बैसाखी भी थी।  

 

वर्कफ्रंट पर, अरुणा ईरानी ने साल 1961 की फिल्म 'गंगा जमुना' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे फिल्म अनपढ़, फर्ज, बॉबी, फकीरा, सरगम, रेड रोज, लव स्टोरी और रॉकी जैसी फिल्मों में नजर आईं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!