दामाद अरमान मलिक का हाथ थाम ली एंट्री...साड़ी पहनी किरण के लुक के आगे नहीं चला फिशकट लहंगे में सजीं आशना का जलवा

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 01:01 PM

armaan malik wife aashna shroff mother steals spotlight for couple reception

सिंगर अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 28 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ महाबलेश्वर में शादी की थी। अब इस कपल ने मुंबई में रिसेप्शन होस्ट किया था। अरमान मलिक और आशना का वेडिंग रिसेप्शन बहुत ग्रैंड था जिसमें कई...


मुंबई: सिंगर अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 28 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ महाबलेश्वर में शादी की थी। अब इस कपल ने मुंबई में रिसेप्शन होस्ट किया था। अरमान मलिक और आशना का वेडिंग रिसेप्शन बहुत ग्रैंड था जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे।

PunjabKesari

 

वेडिंग रिस्पेशन में आशना तो अपने मॉर्डन ट्विस्ट वाले लहंगा लुक में बेहद सुंदर लग ही रही थीं लेकिन उनकी मां किरण आते ही सारी लाइमलाइट चुरा में सफल रहीं। वह पिंक कलर की साड़ी पहनकर दामाद का हाथ थाम रिसेप्शन में  पहुंचीं। उनका नूर अलग ही चमका तभी तो वह अपनी बेटी आशना को टक्कर देने में कामयाब रहीं।

PunjabKesari

बिटिया की तरह किरण ने भी डायमंड जूलरी के साथ अपने साड़ी लुक को कंप्लीट किया। उन्होंने स्टनिंग चोकर पहना, तो मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग्स भी स्टाइल की। जिसने उन्हें और भी खूबसूरत दिखाने का काम किया। वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को खुले छोड़कर उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया और छोटी- सी बिंदी लगाई।

PunjabKesari

इंडिया टुडे के मुताबिक अकेले ही अपने बेटी का पालन- पोषण करने वाली किरण पेशे से एक मॉडल हैं जो यहां पर बला की खूबसूरत लगी हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!