ऑस्कर 2025 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्म बनी 'Anora', क्यों इसे परिवार के साथ देखने से डरते हैं लोग

Edited By Mehak, Updated: 03 Mar, 2025 06:04 PM

anora  became the film that won the most awards in oscar 2025

इस बार के 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स 2025) में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'अनोरा' ने सबसे ज्यादा ऑस्कर पुरस्कार जीते। फिल्म को न सिर्फ बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला, बल्कि इसे चार और कैटेगरीज में भी ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया। फिल्म...

बाॅलीवुड तड़का : इस बार के 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स 2025) में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'अनोरा' ने सबसे ज्यादा ऑस्कर पुरस्कार जीते। फिल्म को न सिर्फ बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला, बल्कि इसे चार और कैटेगरीज में भी ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया।

PunjabKesari

फिल्म की लीड एक्ट्रेस Mikey Madison को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जबकि फिल्म के डायरेक्टर Sean Baker को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा, फिल्म को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी मिला। इतने सारे अवॉर्ड्स के बाद, लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म का विषय क्या है, जो इसे इतनी सफलता दिला रहा है।

फिल्म का विषय

'अनोरा' एक सेक्स वर्कर लड़की की कहानी है। फिल्म में एक अमीर रूसी लड़के और एक सेक्स वर्कर लड़की के बीच की रोमांटिक कहानी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब से शुरू होती है और यह प्यार, शक्ति और ट्रैजिक कॉमेडी के मिश्रण के रूप में सामने आती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अनोरा की ज़िंदगी में वान्या, एक रूसी अमीर लड़का आता है। दोनों एक-दूसरे को ठीक से जाने बिना ही शादी कर लेते हैं। इसके बाद समस्या तब शुरू होती है जब वान्या का परिवार सेक्स वर्कर को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर देता है। फिल्म में आगे क्या होता है और यह कहानी कैसे आगे बढ़ती है, यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

  • फिल्म के डायरेक्टर Sean Baker ने इसे सेक्स वर्कर्स के लिए डेडिकेट किया है।
  • इस फिल्म में अधिकांश किरदार नॉन-एक्टर्स ने निभाए हैं, जिनकी एक्टिंग का पहले कोई अनुभव नहीं था। Sean Baker ने असली सेक्स वर्कर्स को भी फिल्म में शामिल किया।
  • Sean Baker की अब तक की पांच फिल्मों का विषय सेक्स वर्कर्स पर आधारित रहा है।
  • फिल्म की ट्रैजेडी हमेशा इमोशनल होती है, लेकिन इस फिल्म में उसी ट्रैजेडी को कॉमेडी के साथ पेश किया गया, जिससे एक सामाजिक संदेश दिया गया और यथार्थवाद को भी दर्शाया गया।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्स वर्कर्स पर आधारित होने के बावजूद फिल्म में कोई इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नहीं था।
  • Sean Baker अपनी कई स्पीचों में सेक्स वर्कर्स के अधिकारों की बात करते हुए दिखाई दिए हैं और उन्होंने कई बार यह कहा कि इस काम को अपराध या घिनौने तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए।

यह फिल्म ना सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह सेक्स वर्कर्स के प्रति समाज के नजरिए को बदलने की भी कोशिश करती है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!