एक्टर Chiranjeevi ने एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन को मारा धक्का! वीडियो हुई वायरल

Edited By Shivani Soni, Updated: 01 Aug, 2024 03:50 PM

actor chiranjeevi pushed a fan taking a selfie at the airport

एक्टर नागार्जुन और धनुष के बाद अब साउथ एक्टर चिरंजीवी के एक नए वीडियो से खूब आलोचना हो रही है। जिसे लेकर वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। बता दें कुछ दिनों पहले दो सुपरस्टार्स के वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देखकर इन एक्टर्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।...

मुंबई:   एक्टर नागार्जुन और धनुष के बाद अब साउथ एक्टर चिरंजीवी के एक नए वीडियो से खूब आलोचना हो रही है। जिसे लेकर वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। बता दें कुछ दिनों पहले दो सुपरस्टार्स के वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देखकर इन एक्टर्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले नागार्जुन का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बॉडीगार्ड एयरपोर्ट पर सुपरस्टार के दिव्यांग फैन के साथ बदसलूकी करते नजर आए और फिर ऐसा ही एक वीडियो धनुष का भी सामने आया। इस वीडियो में धनुष अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ चलते दिखाई दिए। इस कड़ी में अब साउथ के एक और सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम जुड़ गया है। एक्टर ने एयरपोर्ट पर सेल्फी ले रहे फैन को मारा धक्का! 

PunjabKesari

दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है एक्टर अपनी पत्नी सुरेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। तभी एयरलाइंस का एक कर्मचारी सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने की चाहत में आगे बढ़ता है, लेकिन चिरंजीवी इस कर्मचारी को धक्का देकर साइड कर देते हैं। साउथ सुपरस्टार का फैन के साथ ये रवैया पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया। उनका गुस्से वाला रवैया लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया।

 

 Chiranjeevi Rude Behaviour with Fans Airport @KChiruTweets

pic.twitter.com/OFWvAdspVs

— Kill Bill Pandey (@kill_billpanday) July 30, 2024
PunjabKesari

 ऐसे में इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं और इंसानियत का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'चिरंजीवी ने हवाईअड्डे पर फैन के साथ गलत व्यवहार किया।' एक अन्य ने लिखा- 'कुछ तो इंसानियत का ख्याल करिए।' वहीं कुछ एक्टर का सपोर्ट करते भी दिखे। एक ने लिखा- 'ये रुड दिखता है, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि स्टार्स का भी अपना निजी जीवन है और उनका अपना पर्सनल टाइम है। दूसरे ने लिखा- उन्हें इसके लिए पूछना चाहिए था। मशहूर हस्तियों पर दबाव न डालें। वे भी इंसान हैं। हम मनोरंजन के लिए फिल्में देखते हैं। हम पैसे को दान की तरह नहीं देते। चिरू ने अपनी चैरिटी से हजारों लोगों की जान बचाई है। वह हमेशा एक प्रेरणा हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!