अभिषेक बनर्जी, शहाना गोस्वामी और नीरज काबी निर्देशक भारत बाला की 'महासंगम' में आएंगे नजर

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 Feb, 2025 01:56 PM

abhishek shahana and neeraj kabi will be seen in maha sangam

वर्चुअल भारत अपनी आने वाली फीचर फिल्म 'महासंगम' की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्चुअल भारत अपनी आने वाली फीचर फिल्म 'महासंगम' की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह फिल्म परिवार, विरासत और संगीत की गहरी कहानी को पेश करती है, जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ – के बीच बुना गया है। फिल्म एक पिता, पुत्र और पुत्री के बीच संगीतिक विरासत को लेकर संघर्ष की गहरी और भावनात्मक कहानी को दर्शाती है, जो प्रेम, टकराव और परंपरा की शक्ति को उजागर करती है।  

फिल्म में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। महासंगम के निर्देशक हैं भारत बाला, जो अपनी प्रभावशाली कहानी कहने की शैली और सिनेमाई दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को ए.आर. रहमान के संगीत से और भी यादगार बनाया गया है।  

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक भारत बाला ने कहा, 'महासंगम वर्चुअल भारत और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ मेले – को एक श्रद्धांजलि है, जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ। यह एक ऐसी कहानी है जो जटिल मानवीय भावनाओं की परतों को खोलती है और असंख्य श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व सभा में विकसित होती है। यह पुनरुत्थान, विरासत और संगीत की यात्रा को तीन प्रमुख किरदारों के माध्यम से प्रस्तुत करती है।

मुझे इस फिल्म का निर्देशन करने का गर्व और सौभाग्य मिला है, खासकर इतने अद्भुत कलाकारों और संगीतकारों के साथ। इस यात्रा को और भी खास बनाते हैं – महान संगीतकार ए.आर. रहमान, जो इस फिल्म का संगीत दे रहे हैं, और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज अजोय चक्रवर्ती की शुभकामनाएं है। हर एक व्यक्ति इस कहानी को खास बनाने में योगदान दे रहा है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!