नाक में रुई और शरीर पर कफन...लाइक्स-व्यूज के चक्कर में शख्स ने किया मरने का नाटक

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Sep, 2024 04:45 PM

a man pretended to be dead to get likes and views

आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर फेमस होने की पड़ी है। फिर इसके चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर बैठते। कई बार तो लोग रील बनाने और फेमस होने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। हाला ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देख लोगों का...

बॉलीवुड तड़का टीम. आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर फेमस होने की पड़ी है। फिर इसके चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर बैठते। कई बार तो लोग रील बनाने और फेमस होने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। हाला ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देख लोगों का दिमाग चक्करा गया। मामला यूपी के कासगंज का है, जहां एक शख्स ने रील के चक्कर में मरने का नाटक किया। वह कफन ओढ़कर सड़क पर लेट गया।

 

यह वीडियो @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और दावा किया - Reel क्या न करा दे... उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में एक युवक ने चौराहे पर लेटकर मरने का ढोंग किया। पुलिस ने रीलपुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 41 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कफन ओढ़े सड़क पर चटाई बिछाकर लेटा हुआ है। उसकी नाक में रुई और गले में गेंदे के फूल की माला भी है। वहीं कुछ लोग खड़े हैं जिनमें एक तो जोर से चिल्लाता है बोलो- राम नाम सत्य है। इसके बाद अन्य हीहीहीही कर हंसने लगते है। बैकग्राउंड में बैरिकेड नजर आ रहा है, जिस पर कासगंज पुलिस लिखा दिख रहा है। अंत में शख्स उठकर बैठ जाता है। 

ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स का खूब खून खौल रहा है और सबका यही कहना है कि रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में क्या लोग इतना गिर सकते हैं।
कुछ यूजर्स का कहना है कि पुलिस को ऐसे 'रीलपुत्रों' पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!