'जॉनिया रे जॉनिया, हां बाबू जी!' लड़की ने बनाया बच्चों की फेवरेट Poem का भोजपुरी वर्जन, वायरल हो गया वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2025 03:57 PM

a girl made johny johny yes papa nursery rhyme bhojpuri version viral

अगर आपसे पूछा जाए कि आपके बचपन की सबसे पहली Poem कौन सी याद की थी तो आप सबके दिमाग में jhonny... Jhonny... yes papa'  ये वो कविता है जिसे शायद शायद आपके पिता ने भी सीखा होगा, आपने भी सीखा होगा और आप अपने बच्चों को भी सिखाएं। अब एक लड़की ने इस कविता...


मुंबई:अगर आपसे पूछा जाए कि आपके बचपन की सबसे पहली Poem कौन सी याद की थी तो आप सबके दिमाग में jhonny... Jhonny... yes papa'  ये वो कविता है जिसे शायद शायद आपके पिता ने भी सीखा होगा, आपने भी सीखा होगा और आप अपने बच्चों को भी सिखाएं। अब एक लड़की ने इस कविता का भोजपुरी वर्जन बना दिया है। उसे सुनकर आप लड़की की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

हमने इस वीडियो को एक्स से @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से लिया है। पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की जो अभी स्कूली छात्रा लग रही है ने जॉनी-जॉनी कविता का भोजपुरी वर्जन बनाया है। उसने इस कविता को खुद गाया और खुद म्यूजिक भी दिया है. वो पियानो बजाती नजर आ रही है। बच्ची ने इस कविता के बोल को ऐसा बनाया है जिसे सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी। लड़की ने इस कविता का भोजपुरी वर्जन कुछ इस तरह बनाया है।

जॉनिया रे जॉनिया,

हां बाबू जी,
चीनी खइले बानी,
न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये,
हां बाबू जी!
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी!


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!