'मेरे माता-पिता ने सेक्स किया तभी मैं हूं' Oscar Awards मिलने पर एक्टर ने बोली ऐसी बात, बेटे की स्पीच सुन शर्म से झुका मां का सिर

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2021 02:38 PM

93rd academy awards 2021 actor daniel kaluuya speech embarrassed his mother

इंडस्ट्री की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार अवाॅर्ड्स यानि ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणाएं हो गईं। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड ''नोमाडलैंड'' मिला। वहीं बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस बने। इसके...

लंदन:इंडस्ट्री की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार अवाॅर्ड्स यानि ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणाएं हो गईं। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड 'नोमाडलैंड' मिला। वहीं बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस बने। इसके अलावा भी इस सेरेमनी में कई ऐसे मोमेंट्स थे जो हमेशा के लिए याद रखे जाएंगे। एक्टर डैनियल कलूया को फिल्म 'जुडास एंड द ब्लैक मसीहा' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवाॅर्ड मिला।

PunjabKesari

अवाॅर्ड लेते हुए  डैनियल ने अपने मां और पापा को लेकर ऐसा मजाक किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। स्पीच देते हुए उन्होंने कहा- 'अविश्वसनीय, मेरी मम्मी और पापा ने सेक्स किया इस वजह से आज मैं यहां हूं। ये बहुत ही अविश्वसनीय है।'

PunjabKesari

डैनियल की इस स्पीच के बाद कैमरा तुरंत उनकी मां और बहन की तरफ जाता है जो ऑडियंस की सीट पर बैठी होती हैं। बेटे की बातें सुन उनकी मां शॉक्ड हो जाती हैं शर्म से अपना सिर झुका लेती हैं।

बता दें कि शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया था कि कैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल को शो के प्रसारण में एकीकृत किया जाएगा। इससे वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी उम्मीदवार और प्रतिभागी तीन घंटे के फंक्शन में सुरक्षित रहें


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!