मीरा जैसी शिवानी की कहानी: कृष्ण की दीवानी हुईं 23 साल की शिवानी, लड्डू गोपाल करेंगी विवाह,वृंदावन से आएगी बारात

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Mar, 2024 04:02 PM

23 year old shivani will marry lord laddu gopal in gwalior

ये तो सच है कि एक बार किसी की भगवान से लगन लग जाए तो वह जीवन भर उसका होकर रह जाता है। भगवान कृष्ण के अनन्य भक्तों में मीराबाई का नाम सबसे पहले आता है। मीरा की भक्ति माधुर्य भाव की थी और वे भगवान कृष्ण से दीवानों की तरह प्रेम करती थीं। ऐसा ही कुछ हुआ...

मुंबई:  ये तो सच है कि एक बार किसी की भगवान से लगन लग जाए तो वह जीवन भर उसका होकर रह जाता है। भगवान कृष्ण के अनन्य भक्तों में मीराबाई का नाम सबसे पहले आता है। मीरा की भक्ति माधुर्य भाव की थी और वे भगवान कृष्ण से दीवानों की तरह प्रेम करती थीं। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली शिवानी के साथ।

PunjabKesari

 कृष्ण दीवानी मीरा की तरह ही ग्वालियर की शिवानी की कहानी है। शिवानी ने अपना पूरा जीवन भगवानकृष्ण को समर्पित कर दिया है।  बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति रखने वाली शिवानी इस हद तक भक्ति में रम चुकी हैं कि वह अब उन्हीं के साथ सात फेर लेना चाहती हैं।

PunjabKesari

 

23 साल की शिवानी ने भगवान लड्डू गोपाल से शादी करने का फैसला किया है। भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे, जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी कराई जाएगी।

PunjabKesari

 

शिवानी ने अपने माता-पिता को भी इसके लिए तैयार कर लिया है। होली के बाद घर में शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. विवाह कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। 15 को हल्दी और तेल, 16 को मण्डप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा।

PunjabKesari

 

17 अप्रैल को धूमधाम से भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे जहां लड्डू गोपाल के साथ शिवानी परिहार की शादी कराई जाएगी। शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा। इस शादी में घर पर 250 से ज्यादा लोगों के भोजनपान की व्यवस्था की गई है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!