विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर संग तू-तू, मैं-मैं,450 रुपए के लिए हुए दोनों में हुआ झगड़ा

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 May, 2024 05:03 PM

vikrant massey getting heated with a cab driver regarding the high cab fare

बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। विक्रांत मैसी पर एक कैब ड्राइवर ने संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं कैब ड्राइवर ने एक्टर का एक वीडियो भी वायरल किया है जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। सामने आए इस वीडियो में कैब...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। विक्रांत मैसी पर एक कैब ड्राइवर ने संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं कैब ड्राइवर ने एक्टर का एक वीडियो भी वायरल किया है जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। सामने आए इस वीडियो में कैब ड्राइवर और एक्टर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा है।

PunjabKesari

 

 एक्टर ने इतने सालों जो नाम और इज्जत कमाई इस कैब ड्राइवर ने अब उसे मिट्टी में मिला दिया है। इस वीडियो को खुद उस कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया है। इस दौरान विक्रांत को इस बात की भनक नहीं है कि ये कैब ड्राइवर छुपकर उनका वीडियो बना रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैब ड्राइवर विक्रांत मैसी से किराए को लेकर बात कर रहा और एक्टर सवाल कर रहे हैं कि जब निकले थे तो 450 रूपए बता रहा था अचानक बढ़ कैसे गया? इस पर ड्राइवर उनसे पूछता है 'मतलब आप नहीं देंगे?' तो एक्टर कहते हैं 'क्यों देंगे भाई? और चिल्ला क्यों रहा है?'

PunjabKesari

 

इसके बाद वो ड्राइवर कैमरा सामने लाता है और कहता है- 'मेरा नाम आशीष है। मैं एक कैब ड्राइवर हूं, मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं। बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा, गाली गलौज भी कर रहे हैं।' इसके बाद वो विक्रांत की तरफ कैमरा करते हैं और एक्टर उनसे पूछते हैं कि कैमरा क्यों निकाला? धमका रहे हो? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा।'

PunjabKesari

विक्रांत ड्राइवर को समझा रहे हैं कि इसमें वो उनकी गलती नहीं बता रहे हैं बल्कि App की गलती है। बातों- बातों में कैब ड्राइवर ने खुद माना है कि किराया बढ़ने में उसकी गलती नहीं है बल्कि ये तो App की गलती है। फिर इसी पर बात करते हुए एक्टर ने भी यही कहा है कि वो यही तो कहना चाहते हैं कि App वाले मनमानी कर रहे हैं। हालांकि, तब भी ये शख्स एक्टर को कहता है- 'क्या सर आप इतना पैसा कमाते हैं। इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी आप बहस कर रहे हैं, क्या सर?' इस बात पर विक्रांत उसे समझाते हैं 'पैसा हो, नहीं हो, मेरा हो, आपका हो या किसी का भी हो, मेहनत का है ना।' अब एक्टर की ये बात सुनकर साफ समझ आ रहा है कि वो किसी से बदतमीजी नहीं कर रहे बल्कि जो उनके साथ गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!