गुंजन-तेजस के सिर सजा 'झलक दिखला जा 10' का ताज, रूबीना-फैजल को हरा अपने नाम की चमचमाती ट्रॉफी और 20 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Nov, 2022 08:19 AM

gunjan sinha tejas verma lift jhalak dikhhla jaa 10 trophy

रविवार को डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का ग्रैंड फिनाले था। 6 फाइनलिस्ट फैसल शेख, रूबीना दिलाइक, निशांत भट्ट, गशमीर महाजनी, गुंजन सिन्हा और श्रीति झा के बीच ग्रैंड फिनाले था।वहीं अब इस सीजन को अपना विनर भी मिल गया है।8 साल की गुंजन और 12 साल...

मुंबई: रविवार को डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का ग्रैंड फिनाले था। 6 फाइनलिस्ट फैसल शेख, रूबीना दिलाइक, निशांत भट्ट, गशमीर महाजनी, गुंजन सिन्हा और श्रीति झा के बीच ग्रैंड फिनाले था।वहीं अब इस सीजन को अपना विनर भी मिल गया है।

PunjabKesari

8 साल की गुंजन और 12 साल के तेजस वर्मा के सिर इस सीजन की ताज सजा। गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने कम उम्र में बड़ा कमाल कर डाला है।

PunjabKesari

गुंजन और तेजस पहले से ही 'झलक दिखला जा 10' की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे। अंत में हुआ भी वैसा ही हुआ। गुंजन और तेजस चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख अपने घर लेकर गए। 

PunjabKesari

टॉप 3 में रहे रूबीना -फैसल

खतरों के खिलाड़ी के बाद रूबीना दिलाइक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं। वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। रूबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की।

PunjabKesari

तेजस और गुंजन को झलक दिखला जा 10 का विनर बनने की बधाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!